डी एम के समाधान दिवस में लोगों ने हल्का लेखपाल पर लगाया धन उगाही का आरोप

August 7, 2019 1:52 PM0 commentsViews: 476
Share news

निज़ाम अंसारी

डी एम दीपक मीणा की अध्यक्षता वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 102 मामले आये जिसमें राजस्व के एक मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है अब तक समाधान दिवस के मौके पर पिछले एक महीने में पीड़ितों की संख्या सर्वाधिक रही जिसमें जमीनी मामलों के पीड़ितों की संख्या 53 रही। यह तहसील दिवस काफी गहमा गहमी वाली रही जिसमें नगर पंचायत के लोगों की शिकायतें प्रमुखता से देखने को मिली हैं।

नगर पंचायत शोहरतगढ़ में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम नागरिकों , जनप्रतिनिधियों और वर्तमान सभासदों ने डी एम  की अध्यक्षता में लेखपाल राम जतन पर आय , जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर लोगों से धन उगाही करने का आरोप लगाया।। नगर पंचायत के ही सभासद बाबूजी अंसारी , संजीव जायसवाल और नियाज़ अहमद के मुताबिक लेखपाल बिना क्षेत्र में गए और बिना साक्ष्य जुटाए ही लोगों के आय , जाति और निवास प्रमाण पत्र को गलत ढंग से जारी कर दिया जाता है।  हल्का लेखपाल बार बार एक एक  विधायक के करीबी होने का रोब झाड़ते रहते हैं।

समाधान दिवस में आये ग्राम नीबी दोहनी निवासी सलिया पत्नी मुनीर ने लेखपाल रामजतन  पर वर्ष 2016 में मिले कृषि पट्टे की भूमि को नहीं नापने के आरोप लगाया और दो सालों से दौड़ा दौड़ा कर बुरा हाल कर दिया गया है। उन्हें जिलाधिकारी दीपक मीना से बहुत उम्मीद है।

इसी प्रकार कस्बे के समाजसेवी सुरेश व वार्ड नं0 1 अम्बेडकर नगर निवासी अहमद हुसैन ने भी कई गंभीर आरोप लगाये। तहसील समाधान दिवस में आये नेता अल्ताफ हुसैन ने धनी वर्ग के लोगों थोक का व्यापार कर रहे लोगों और उनके परिवार के लोगों के नाम से गलत रेपोर्टिं के आधार पर आवासीय पट्टा करने के कारण लेखपाल राम जतन पर  आरोप लगााया और कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि लेखपाल को कस्बे में बीस वर्षों से भी अधिक समय से किराये के घरों में निवास कर रहे गरीब , मजदूर ,फेरी वाले नहीं दिखे गरीबों के हक़ की जमीन को धनी लोगों के नाम से पट्टा करने का समय है। डी एम दीपक मीना से जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।

बताते चलें कि समाधान दिवस में कुल 102 मामलों में 101 मामले में कोई समाधान नहीं हो पाया है । इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा , कप्तान धर्मवीर सिंह , सी एम ओ आर के मिश्रा , एस डी एम त्रिभुवन , तहसीलदार अरविंद कुमार , नायाब तहसीलदार अवधेश कुमार राय,सी ओ दिलीप कुमार सिंह ,थानाध्यक्ष अवधेशराज सिंह , डी एस ओ बृजेश मिश्र आदि सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व मातहत उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply