समाजवादी नीति हजारों साल जीवित रहेगी- अखिलेश कटियार

August 11, 2021 6:17 PM0 commentsViews: 212
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। डाक्टर राम मनोहर लोहिया की समाजवादी नीति हजारों साल जीवित रहेगी। समाजवादी विचार एवं शोच से ही देश व प्रदेश अमीर गरीब खाई मिट सकती हैं। भाजपा की नीति चंद दिनों की मेहमान है। क्योंकि यह झूठ की बुनियाद पर टिकी है। बीजेपी सरकार देश को आग में ढकेलने का काम कर रही हैं।

उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने कही। वह बुधवार को कपिलवस्तु विधान सभा क्षेत्र के बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों की समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बूथ एवं सेक्टर प्रभारी ही समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े नेता है। आप लोगों के बूते ही सपा की कई बार प्रदेश में सरकार बनी। जिससे गरीबों, महिलाओं, दलितों, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यकों, छात्रों एवं नौजवानों के भलाई के लिए काम हुआ था।

श्री कटियार ने कहा कि देश एवं प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है देश का अमन चैन खत्म हो गया है। महंगाई, बेरोजगारी, तंगहाली की बाढ़ आ गयी है। जिसके कारण गरीब एवं मध्यम वर्ग का जीना मुहाल हो गया है। बहू बेटियों की इज्जत भाजपा के गुंडे तार तार कर रहे हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए प्रदेश में अखिलेश यादव के अगुवाई में सरकार बननी चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लालजी व पूर्व विधायक विजय पासवान ने राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार का स्वागत करते हुए बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों को भारी संख्या में पहुंचने पर धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोग अपने अपने बूथों पर भारी संख्या में मतदाता सूची में नाम बढ़वाएं क्योंकि भाजपाईयों के इसारे पर प्रशासन के लोग यादव, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के वोट काटने में जुटे हुए हैं।

डुमरियागंज के सपा के पूर्व प्रत्याशी राम कुमार चिंकू यादव, पूर्व नपा अध्यक्ष मो. जमील सिद्दीकी, महासचिव कमरुज्मा खान, कमाल अहमद, कलाम अहमद सिद्दीकी, चंद्रजीत जायसवाल, विजय यादव, शैलेंद्र शर्मा, जेपी यादव, डाक्टर धीरेन्द्र यादव, घनश्याम जायसवाल, रमजान अली, अमून मेकरानी, बाबूराम यादव, विश्वभर श्रीवास्तव, चंद्रजीत यादव, सोनू यादव व राम सेवक लोधी आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष जोखिम चौधरी व संचालन अब्दुल कलाम सिद्दीकी ने किया। इस दौरान अमित यादव, सुनील पासवान, गंगाराम चौधरी, राजू चौधरी, फूल चंद पासवान, अतीक अहमद, राधे कृष्ण चौधरी, जलालुद्दीन, मिलेश यादव, अयूब खान, नजाबुद्दीन, राजकुमार यादव, सैयद कुतुब, कलाम, लवकुश साहनी, राम नवल यादव, मकसूदन यादव व सतीश चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply