सपा सरकार स्थापित कर सुशासन की सरकार बनाए जनता- उग्रसेन सिंह

October 6, 2025 8:24 AM0 commentsViews: 63
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा केसार में रविवार को समाजवादी पार्टी के जन आंदोलन के तहत पीडीए जन पंचायत का आयोजन हुआ। पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में आपराधिक घटनाएं आम हो गईं हैं और प्रशासन मौन दर्शक बना हुआ है।

उग्रसेन सिंह ने कहा कि जनता को एकजुट होकर सपा परकार स्थापित करनी होगी, ताकि प्रदेश में सुशासन, विकास और न्याय की स्थापना हो सके। उन्होंने कहा कि 2027 का विधानसभा चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं बल्कि देश और संविधान की रक्षा का चुनाव होगा। वर्तमान सरकार ने लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है जबकि भाजपा सरकारं के एजेंडे में  युवाओं के रोजगार की कोई जगह नहीं है। कार्य्रम की अध्यक्षता सुग्रीम गौतम ने की, संचालन मुबारक हुसैन ने किया। मौके पर अबु बकर, गनेश कश्यप, मो. अली, डब्लू सिंह, गुड्ड सिंह, रामू यादव, रामनिवास कश्यप, कपिल यादव, वीरेन्द्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply