विपक्ष बेदमः ब्लाक प्रमुख की अधिकांश सीटें सपा के पक्ष में होंगी निर्विरोध

January 27, 2016 6:12 PM1 commentViews: 616
Share news

नजीर मलिक

cycle

सिद्धार्थनगर। ब्लाक प्रमुख के लिए होने जा रहे चुनाव में ब्लाक प्रमख की अधिकांश सीटों पर सपाइयों के बिना मुकाबले के ही चुन लिए जाने की उम्मीद है। सपाई इसे पार्टी का जनाधार और विपक्ष की खस्ताहाली बता रहे हैं, तो विपक्ष सरकारी तंत्र पर गुंडागर्दी का आरोप लगा रहा है। 

कपिलवस्तु पोस्ट को अंदरखाने से मिली जानकारी के मुताबिक इटवा ब्लाक से विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी श्रीमती सूर्यमती पांडेय का निर्विरोध चुना जाना तय है। इसके अलावा इसी तहसील के खुनियांव ब्लाक से श्री पांडेय के करीबी तौलेश्वर निषाद के मुकाबले भी कोई उम्मीदवार सामने नहीं है।

बांसी ब्लाक से सत्तधारी दल के पूर्व विधायक लाल जी यादव के खिलाफ भी कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ेगा, यह भी तय है। भनवापुर ब्लाक में सपा नेता और पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी की पत्नी संध्या तिवारी की जगह सपा जिलाध्यक्ष रीना चौधरी को टिकट मिलने के बाद वहां भी कोई विपक्षी उम्मीदवार सामने नहीं है।

इसी तरह नौगढ़ तहसील में पुराने सपाई रामजीत चौरसिया के परिजन का टिकट काट कर पुराने भाजपाई दयाराम लोधी को टिकट दिया गया है। चौरसिया कहते हैं कि उनकी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेंगी। मतलब साफ है कि वहा भी मामला निर्विरोध है। बर्डपुर का भी यही हाल है।

इस तरह बात साफ है कि 14 ब्लाकों में कम से कम 9 पर सपा निविरोध जीतने जा रही है। इस बारे में समाजवादी पार्टी का कहना है कि पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ है। विपक्ष बेदम है। इसलिए इसे बहुत गंभीरता से नही लिया जाना चाहिए।

सपा कर रही गुंडागर्दी

इसके बरअक्स भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार कुंवर का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने लोकतंत्र का गलाघोंट दिया है। प्रशासन सपाइयों के लिए लोगों को डरा धमका रहा है। ऐसी हालत में आम कार्यकर्ता भयभीत हैं। इससे पहले गुंडागर्दी का ऐसा नंगानाच कहीं नहीं हुआा।

श्री कुंवर ने कहा कि लोग चुनाव की उम्मीदवारी से डर रहे हैं। पुलिस राइफल लेकर विपक्ष को डरा रही है। ऐसे में सपा ब्लाक प्रमुख की अधिकांश नहीं, सभी सीटों पर जीत जाये तो किसी को ताज्जुब नहीं होना चाहिए। वास्तव में यह लोकतंत्र की हत्या है।

1 Comment

Leave a Reply to kamlesh