मुलायम ब्रिगेड ने पंचायत चुनावों को माना विधानसभा इलेक्शन का रास्ता

September 10, 2015 5:37 PM0 commentsViews: 268
Share news

अजीत सिंह

yva
गुरुवार को सिद्धार्थनगर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुई मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड की बैठक में जिला उपाध्यक्ष शशिकांत जायसवाल ने कहा कि पंचायत चुनाव को कार्यकर्ता पूरी गंभीरता से लें। यह चुनाव ही 2017 के विधानसभा चुनाव का रास्ता तय करेगा।

जायसवाल ने कहा कि जो कार्यकर्ता पंचायत चुनाव लड़ना चाहता है, वह अपनी सूची जल्द संगठन को समय से सौंप दें। जिससे उनके नामों पर अंतिम मुहर लगायी जा सकें। जिला महासचिव खुर्शीद अहमद ने कहा कि अगर संगठन मजबूत होगा, तो कोई भी चुनाव आसानी से फतेह किया जा सकता है। इसलिए संगठन को मजबूत करना हर कार्यकर्ता की प्राथमिकता होनी चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष पवन यादव व सत्येन्द्र यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव को चुनौती है। इसे स्वीकार करना होगा। जिला सचिव अबूल कलाम व राजू यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव को सरकार की उपलब्धियों के बल पर जीता जायेगा।

इस अवसर पर तबरेज आलम, अकबर अली, रवि शुक्ला, माजिद खां, संदीप सोनी, राशिद फारुकी, जय प्रकाश यादव, मो हारुन, राहुल यादव, विजय कसौधन कौशल किशोर यादव, वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

Tags:

Leave a Reply