विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर योगदान के लिए प्रेस क्लब ने किया तीन दर्जन शख्सियतों का सम्मान

December 31, 2015 12:28 PM0 commentsViews: 152
Share news

नजीर मलिक

विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, डासच्चिदानंद मिश्र, डा तमन्ना निजाम और मनीश जायसवाल को सम्मानित करते प्रस क्लब अध्यक्ष संतोष्ज्ञ श्रीवास्तव, महामंत्री अंकित श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष इरशाद सिदृदीकी

विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, डा सच्चिदानंद मिश्र, डा तमन्ना निजाम और मनीश जायसवाल को सम्मानित करते प्रस क्लब अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, महामंत्री अंकित श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष इरशाद सिदृदीकी

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु महोत्सव के दूसरे दिन प्रेस कल्ब की ओर से जिले की तकरीबन तीन दर्जन शख्सियतों को सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर योगदान के लिए उन्हें शाल और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्त व महामंत्री अंकित श्रीवास्तव तथा उपाध्यक्ष इरशाद सिदृदीकी ने राजनीति के दिग्गज शख्सियत और उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, कपिलवस्तु पोस्ट के संपादक व पत्रकार नजीर मलिक और राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ सत्य प्रकाश गुप्त को शाल ओढ़ाया और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पत्रकारिता के क्षत्र में दोनो पत्रकारों के योगदान पर प्रकाश डाला।

इसके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र से दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रत्नेश शुक्ल व अमर उजाला के ब्यूरो प्रभारी मनीष जायसवाल, आकाशवाणी के रवीन्द्र त्रिपाठी  चिकित्सा के क्षेत्र से डा. सच्चिदानंद मिश्र, डाक्टर तमन्ना निजाम को सम्मनित किया गया। सम्मानित होने वालों में जिलाधिकारी डा सुरेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, सीडीओ अखिलेश तिवारी सहित , जितेन्द्र पांडेय, सलमान आमिर, सिहेश ठाकुर, राशिद फारूकी को भी शाल और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर परा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में जिले के विकास के लिए हो रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। नजीर मलिक सत्य प्रकाश गुप्त ने पत्रकारिता पर अपने विचार व्यक्त किये। रत्नेश शुक्ला ने अपने संबोधन में नजीर मलिक और सत्यप्रकाश गुप्त के विषय में अत्यंत भावुक विचार व्यक्त कर बहुत तालियां हासिल करने में कामयाब रहे।

Leave a Reply