प्रभारी मंत्री चेतन चौहान व सांसद पाल की चौपाल में दी गर्इ महत्वपूर्ण जानकारियां
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। ग्राम स्वराज अभियान के तहत सांसद जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने जिले के सभी विकास खंडो में चौपाल लगाकर भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे कई महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
उक्त कार्यक्रम को लेकर भाजपा के डुमरियागंज लोक सभा क्षेत्र के सांसद जगदम्बिका पाल और जनपद के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान काफी प्रफुल्लित दिख रहे थे। दोनों नेताओं ने जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित सभा में जनता से रूबरू थे।
सदर ब्लाक परिसर में जनता से सीधे मुखातिब मंत्री चेतन चौहान ने जन सुनवाई के दौरान सभी संबधित विभागों के अफसरों को आम जनमानस की समस्याओं को तत्काल निदान हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकरी कुणाल सिल्कू तथा एसपी डा धर्मवीर सिंह व सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू सिंह की उपस्थिति में जिले के लगभग सभी विकास खंडो में चौपाल के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओ को जनता तक पहुचाने के सफल कार्यक्रम के बाद सांसद पाल ने सबका आभार व्याक्त किया।