कोरोनाः गरीब की मदद के एि इटवा में शुरू हुई सामुदायिक रसोई, जरूरतमन्दों को मिलेगा मुफ्त भोजन

April 5, 2020 12:56 PM0 commentsViews: 170
Share news

— भूखों की मिटेगी भूख , जरूरत मंदों के घर तक पहुंचेगा भोजन पैकेट 

 

एम आरिफ

इटवा, सिद्धार्थ नगर । जरूरतमंद और भूखे लोगों के लिए सरकार ने सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की है। शानिवार शाम को बेसिक शिक्षा मंत्री के छोटे भाई अरुण द्विवेदी द्वारा शुभारंभ किया गया।मौके पर पहुंचे भूखे लोगों को भोजन कराया गया। इस पहल से लॉकडाउन के कारण क्षेत्र में फंसे प्रवासी कामगारों, दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को एक बड़ी राहत मिलेगी। 

इस मौके पर ड० अरुण द्विवेदी ने उपस्थित लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की । उन्होंने बताया कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते निराश्रित, बेघर, असहाय, वृद्ध, बेसहारा और दिव्यांगों को काफी परेसानी हो रही थी । जिसके बाद शासन प्रशासन द्वारा सामुदायिक रसोई का प्रारम्भ किया गया है । जिससे कोई भूखा न सोये ।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी विकास कश्यप, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयस त्रिपाठी तहसीलदार अरविंद कुमार , व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, ब्लॉक प्रमुख मनोज मौर्या , कृष्णा मिश्रा ,माधव यादव, रामशब्द उपाध्याय, अखण्डपाल, डदीप नरायन त्रिपाठी, राम निवास उपाध्याय, हरि यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply