संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुकवार से 30 अप्रैल तक  चलेगा

March 31, 2022 12:14 PM0 commentsViews: 285
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। आगामी 02 से 30 अप्रैल तक चलाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए हालात में सुधार लाने की अपेक्षा की

मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी  में दीपक मीणा ने संचारी रोगो के संबध में की गयी तैयारियेां की प्रगति ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोगो के नियंत्रण के लिए जनपद में 02 से 30. तक एक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी ग्राम प्रधानो के सहयोग से लोगो को जागरूक करे।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चैधरी, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply