डुमरियागंज में सांसद पाल ने निकाला 18 किलोमीटर लम्बा तिरंगा यात्रा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी सिद्धार्थनगर के विधानसभा डुमरियागंज के खीरा मार्केट से पथरा बाजार चौराहे तक 18 किलोमीटर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व व रामजियावन मौर्या की अध्यक्षता में निकाला गया।
जगह जगह पर सैकड़ो लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए लोग हाथो में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय, वंदेमातरम, वीर शहीदों की कुर्बानी याद करेगा हिंदुस्तान आदि गगनचुंबी नारे लगाए।
तिरंगा यात्रा में सांसद जगदंबिका पाल जिला प्रभारी रामजियावान मौर्या के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र पांडे, छींकन पाल, रामतेज शुक्ला, श्याम सुन्दर अग्रहरि, अमर नाथ सिंह, कमलेश चौरसिया, राजेश द्विवेदी, नरेंद्र श्रीवास्तव, अभय राम पांडे, सूर्यप्रकाश, कुंवर आनंद सिंह, बंसी सिंह, संजय, विजय पांडेय, अमित यादव, वेदप्रकाश, सुनील पाठक, रामप्रकाश चौबे, राजेश द्विवेदी, सीताराम चौधरी, दिलीप त्रिपाठी, दिलीप सिंह, प्रदीप राज मौर्य, देवेश सिंह, शुभम त्रिपाठी, कासिम रिजवी आदि लोग उपस्थित रहे।