सांसद रवि किशन के जीत से होगा गोरखपुर का और तगड़ा विकास- दुर्गेश सिंह चंचल

May 4, 2024 3:16 PM0 commentsViews: 316
Share news

अजीत सिंह 

गोरखपुर। शुद्धिकरण नशा मुक्ति केंद्र के को-डायरेक्टर दुर्गेश सिंह चंचल ने कहा है कि सांसद रवि किशन इस बार रिकार्डतोड़ वोटों से चुनाव जीतेंगे और एक बार फिर गोरखपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनके सांसद बनन से गोरखोपुर के विकास में और तेजी आएगी और तगड़ा विकास होगा।  

कपिलवस्तु पोस्ट से हुई मुलाक़ात में शुद्धिकरण नशा मुक्ति केंद्र के संचालक दुर्गेश सिंह ने बताया कि गोरखपुर की जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी विचारों को आत्मसात करती है और हम लोग 24 घंटे भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के लिए वोट मांगते हैं तथा लोगों से अपील करते हैं कि योगी और मोदी जी के सपनों के भारत को जल्द से तैयार करने के लिए भाजपा को मतदान करें।

उन्होंने बताया कि एक दिन शुद्धीकरण नशा मुक्ति केंद्र पर सांसद रवि किशन का आना हुआ। यहां के पेशेंटस के हाल जानने के बाद जैसे ही वहाँ से जाने लगे रुस्तमपुर में विधायक विपिन सिंह की गली में जहां शुद्धीकरण नशा मुक्ति केंद्र ब्रांच 3 है वहां की जनता का समूह उनकी लोक प्रियता से प्रभावित होकर उनसे मिलने के लिए और अपनी समस्या का समाधान करने के लिए उनसे सब लोग मिले और सांसद जी ने भी अपना महत्वपूर्ण समय निकालकर सबका समस्या समाधान किया।

Leave a Reply