रोटरी क्लब मतदान प्रतिशत बढ़ाने में निभाएगा अहम रोल- संतोष श्रीवास्तव

February 18, 2022 7:31 PM0 commentsViews: 167
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए प्रशासन के सहयोग में रोटरी क्लब भी अहम भूमिका निभाएगा। इस दिशा में शुक्रवार को रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य विकास अधिकारी से मिला। इस मौके पर प्रशासन के साथ सक्रिय सहभागी बनने का आश्वासन दिया गया। शनिवार को सदर तहसील से बच्चों की जागरूकता रैली और सोमवार को कंपोजिट स्कूल मधुबेनिया में विविध कार्यक्रम होंगे।

विकास भवन में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग से रोटरी क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल औपचारिक रूप से मिला। जनपद में रोटरी क्लब के गठन से अब तक विविध क्षेत्रों में हुए प्रयासों, कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। क्लब के सचिव अरुण कुमार प्रजापति ने बताया कि चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनवाने, बच्चों की जागरूकता रैली निकलवाने, शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चौपाल लगाने, महिलाओं के बीच बच्चियों की ओर से मतदान तिथि और मतदान करने की अपील संबंधी मेंहदी लगवाने जैसे बिंदुओं पर कार्ययोजना तैयार की गई है।

 

इसी कड़ी में शनिवार को सदर तहसील परिसर से स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली निकालने का निर्णय हुआ है। इसके अलावा मुख्यालय से सटे मधुबेनिया स्थित कंपोजिट स्कूल में सोमवार को मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम रखा गया है। सीडीओ ने प्रसन्नता व्यक्त करते दोनों कार्यक्रम में उपस्थित होने की बात कही। भविष्य में क्लब के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाने के प्रति आश्वास्त किया। इस मौके पर संस्थापक चेयरमैन राम करन गुप्ता, निदेशक स्वच्छता मिशन सुजीत कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव अमित त्रिपाठी, प्रभारी स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर डॉ. गोविंद प्रसाद ओझा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply