सपा के भेदिये पत्रकार ने थाम लिया भाजपा का दामन?

August 6, 2017 4:24 PM0 commentsViews: 79
Share news

—इलाके में चर्चाएं हुई आम, सत्ता का हिस्सा बनने की जुगत पत्रकार

एम. आरिफ

इटवा, सिद्धार्थनगर । चुनाव में सपा का भेदिया पत्रकार बन कर काम करने वाले इटवा के एक चर्चित अखबार के पत्रकार ने इन दिनों भाजपा का दामन थाम लिया है, चर्चा है कि सत्ता के सानिध्य में रहना उनकी पुरानी आदत है। अखबार से ज्यादा वह इसी पेशे पर ध्यान देते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह  ये बताई जा रही है, कि इसके बूते वह इलाके में अपने रसूख को मजबूत बनाता है।

पत्रकार के अखबार भी हालत वर्तमान में ठीक नहीं  है, ऐसे में सत्ता के वोट का वेट लेकर वह थाने  से लेकर तहसील तक मे अपनी दुकान चलाने के लिए प्रयासरत हैं। इलाके के लोगो का तो यहां तक कहना है कि सुबह लेकर शाम तक हर पल वह तहसील व थाने की दहलीज का ही चक्कर लगाते रहते हैं।  यकीन न हो तो किसी भी दिन कभी भी इसप र नजर दौड़ा लें, सच्चाई आंखों के सामने होगी । फिलहाल यह अकाट्य सत्य है, उनकी जहां भी चहल कदमी बढी, वहां सियासी नुकसान ही हुआ।

Leave a Reply