कानून व्यवस्था को लेकर सपाइयों का जनजागरण, सरकार से मांगा त्यागपत्र

July 14, 2020 1:19 PM0 commentsViews: 129
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। लगातार आज आठवें दिन समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक माननीय विजय पासवान जी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के खजूर डाड़ फतेहपुर टड़िया बाजार मझगवां हरनी बुजुर्ग पटखौली आदि क्षेत्रों में अपने समाजवादी साथियों के साथ साइकिल चलाकर जन जागरण करते हुए समाजवादी आवाहन पत्र वितरित किया।

साथ में मांग किया कि  उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था तथा  जंगलराज  के मद्देनजर  योगी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा किहा कि पूरे प्रदेश मैं कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, अपराधियों का बोलबाला है। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है, इसलिए अब कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। कानपुर की घटना ने पूरे देश और प्रदेश को झकझोर के रख दिया है। सच तो यह है कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है और इसी सत्ता के संरक्षण में अपराध पलता रहा यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है योगी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है l

   जन जागरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्रजीत यादव राजकुमार यादव अब्दुल कलाम सिद्दीकी देव शंकर पासवान जितेंद्र यादव भानु प्रताप पासवान ध्रुव कुमार यादव सोनू यादव शाह मोहम्मद ब्रह्मदेव यादव शिवकुमार राकेश पासवान गुरु प्रसाद जायसवाल मोहम्मद अफजल फखरुद्दीन संजय साहनी उमेश पासवान जीवन कौशल लाल खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे l

Leave a Reply