मुलाकातः प्रसिद्ध सर्जन डा. सरफराज अंसारी समाज सेवा के क्षेत्र में उतरेंगे  

August 7, 2021 1:41 PM0 commentsViews: 673
Share news

जनता  के लिए जरूरत पड़ी तो राजनीति में जाकर चुनाव भी लड़ सकते हैं सरफराज अंसारी

 

 अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ़ के प्रसिद्ध सजर्न डा सरफराज अंसारी चिकित्सा कार्य के अतिरिक्त समाजसेवा के लिए भी समय निकालेंगे। इसके लिए उन्होंने मन बना लिया है।शीघ्र ही वे अपनी नव निर्मित संस्था के बैनर तले जनता के बीच पहुंच कर उनके सुख दुख में हाथ बंटायेंगे तथा उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास भी करेंगे।

गत दिवस उन्होंने शोहरतगढ़ में मीडिया कर्मियों से बात चीत करते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षे़त्र में वे अपने हास्पिटल के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लगाते रहे हैं जो नाकाफी है। अब वह जनता के बीच काम करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपरान्ह से मौका निकालने का शेड्यूल बनाया है।उन्होंने कहा कि अपने पेशे में आर्थिक लाभ कोई भी पा सकता है। मगर मानवता और कमजोर वर्ग की सेवा के एवज में मिला पुण्य का धन उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

डा.सरफराज ने पत्रकारों से कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था बेहद खराब, अच्छे स्कूलों में मंहगी भी है। जिससे दलित अल्पसंख्क और गरीब घरों के बच्चे पढ़ने में पीछे रह जाते हैं। उन्हें जागरूक करने और उनके लिए मुफत कोचिंग मिलने की सूचनाएं उपलब्ध कराने, महिलाओं को कुटीर उद्योग के लिए प्रेरित कर उन्हें स्वालम्बी बनाने के साथ गरीब और कमजोर लोगों को कनूनी सलाह देने की व्यवस्था भी करेंगे।

प्रेस प्रतिनिधियों द्धारा उनके राजनीति में जाने की आशंका व्यक्त करने पर उन्होंने कहा कि यदि उनकी संस्था अपने लक्ष्यों को हासिल करने में कठिनाई महसूस करेगी तो वे राजनीति में भी आ सकते हैं। मगर वे जहां पर अपने एजेंडे के पूरा होने की उम्मीद देखेंगे उसी दल को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि दबे कुचले और मुस्लिम को इंसाफ मिले। इसके लिए जरूरत पड़ी तो वे सक्रिय राजनीति भी कर सकते हैं।

 

Leave a Reply