डुमरियागंजः 26 मई के सम्मेलन के साथ बसपा शुरू करेगी चुनावी मुहिम

May 24, 2016 9:16 AM0 commentsViews: 321
Share news

नजीर मलिक

sayeda

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी 26 मई से चुनावी बिगुल फूंकेगी। इस दिन शाहपुर में विशाल कार्यकर्ता समेलन के साथ चुनावी रणनीति बना ली जाएगी। सम्मेलन में बसपा के जोनल क्वार्डीनेटर कल्पनाथ बाबू समेत कई सीनियर लीडर भी रहेंगे।

कल डुमरियागंज के बसपा कार्यालय पर हुई बैठक में 26 के सम्मेलन को कामयाब बनाने पर गहरा मंथन हुआ। इस मौके पर बसपा उम्मदवार सैयदा मलिक ने वर्करों से कहा कि अब चुनाव के लिए कुछ ही वक्त बचा है। इसलिए उन्हें अपनी सक्रियता और बढ़ानी होगी।

सैयदा ने कहा कि पिछले चुनाव में पार्टी कुछ वोटों से नाकामयाब हुई थी। इस बार हमें पिछली चूक की भरपाई करने के लिए अभी से पूरे क्षेत्र में बिखर कर बहन जी की सरकार की कामयाबियों और मौजूदा सरकार की विफलता को जनता के सामने रखना होगा।

अंत में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए वर्करों को जिम्मेदारियां दी गईं। बैठक में जहीर मलिक, वी के ओझा, मलिक इकबाल, बच्चाराम बौद्ध, मिश्रीलाल, इन्द्रजीत, मेवालाल चौधरी, अनिल गौतम, चन्द्रिका मौर्या, अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply