पत्रकार रईस अहमद की पौत्री हाई स्कूल में 92 प्रतिशत अंक लाकर नगर का सम्मान बढ़ाया

May 15, 2023 5:38 PM0 commentsViews: 342
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय के कृष्णा नगर निवासी मान्यता प्राप्त पत्रकार हाजी रईस अहमद व व्यवसाई परवेज अख्तर की पुत्री जैना परवेज ने दसवीं की परीक्षा में 91.8 प्रतिशत अंक लाकर पत्रकार जगत ही नहीं बल्कि अपने विद्यालय सहित जिले का मान बढ़ाया है। जैना परवेज की इस उपालब्धि से शहर वासी शुभकमनाएं प्रेषित कर रहे हैं।

जिला मुख्यालय स्थित सरला इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत जैना परवेज शहर के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा हाजी रईस अहमद और माता पिता सहित स्कूल के शिक्षकों को दिया है। जैना की इस सफलता पर पत्रकार अब्दुल मुईम खान, सलमान अमीर, परवेज, परमात्मा शुक्ला, अरविन्द झा, आसिफ इक़बाल, अभय कुमार सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

Leave a Reply