एसडीएम साहब! कोटेदार कर रहा घपलेबाजी

August 20, 2015 6:38 PM0 commentsViews: 350
Share news

20sdr-4
“सिद्धार्थनगर के खेसरहा ब्लाक के ग्राम कड़जा के ग्रामीणों ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी से मुलाकात कर कहा कि उनका कोटेदार खाद्यान्न वितरण में घपलेबाजी कर रहा है। जिससे उनके हिस्से का गल्ला कालाबाजारियों के हाथ में चला जा रहा है। साहब ऐसे घपलेबाजों पर कार्रवाई जरुरी है।”

विकास खंड खेसरहा के ग्राम पंचायत कड़जा के सैकड़ों ग्रामीणों ने  उपजिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय से कहा कि कोटेदार धांधली कर वितरण में अनियमितता बरतने एवं कूटरचित तरीके से बीपीएल एवं अन्त्योदय पात्रों का नाम सूची से कटवाकर अपात्रों का नाम शामिल कराने का षडयंत्र कर रहा है। इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले ग्रामीणों को कोटेदार पात्र कार्डधारकों का नाम सूची से कटवाने की धमकी देता है।

 ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर उपजिलाधिकारी से जांच करवाकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की। इस दौरान जीवधारी, जोखू, रामअवध, तौलन, जितेन्द्र, दयाशंकर, रंगीलाल, गिरीश, पल्टू, सुबाश, रामउजागिर आदि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags:

Leave a Reply