स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर नामांकन के लिए किया जागरूक

April 7, 2022 7:01 PM0 commentsViews: 361
Share news

अजीत सिंह


सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग द्बारा गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय उसका बाजार में स्कूल चलो अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा नगर क्षेत्र में रैली निकालकर अभिभावकों को अपने पाल्यो का नामांकन करने के लिए जागरूक किया गया और वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक न्याय पंचायत से कक्षा पांच व आठ में सर्वोच्च अंक पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद पिछले पांच वर्षों में आपरेशन कायाकल्प से स्कूलों की दशा बदली है़। विद्यालयों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की तैनाती हुईं है़। अभिभावक अपनी इच्छा के अनुसार गुणवत्तायुक्त यूनिफार्म, जूते मोजे, स्वेटर व बैग खरीद सकें इसके लिए सरकार ने उनके खातों में सीधे धनराशि भेजा है़।विधायक ने अभिभावकों का आह्वान किया कि प्राप्त धन से वे बच्चों की सामग्री खरीदकर नियमित रूप से विद्यालय भेजें।

 

खंड विकास अधिकारी संजय कुमार ने विद्यालयों के कायाकल्प के तहत अधूरे कार्यों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की मंशानुसार विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने व बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा।

 

विधायक ने हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों की रैली को रवाना किया। रैली थाना रोड होते हुए बड़ी मस्जिद तक जाकर वापस हुईं। इस दौरान बच्चों ने अपनी हाथों में हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई, आपस में मिलकर सब करें पढ़ाई जैसे स्लोगन लिखी हुईं तख्तियां लिए हुए थे। कार्यक्रम का संचालन कुन्जलता कुलश्रेष्ठ ने किया।

 

कार्यक्रम में अरुणेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, अभय श्रीवास्तव, शिवपाल सिंह, कृपाशंकर पांडेय, हरिशंकर सिंह, सुभाष जायसवाल, बालजीत कुमार, प्रदीप त्रिपाठी, आशुतोष उपाध्याय, शिवकांत दूबे, गुलाब चंद, संजय आनंद, प्रदीप जायसवाल, अभिषेक, अमित, एआरपी रामसेवक गुप्ता, राघवेंद्र, सुवाष, अजिजुर्रहमान, गुलाम जिलानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply