विद्या मंदिर एवं सिद्धार्थ निकेतन में आयोजित हुआ विदाई समारोह

February 10, 2016 3:56 PM0 commentsViews: 290
Share news

संजीव श्रीवास्तव

सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन में बोलते हुए नपाध्यक्ष मो़ जमील सिददीकी एवं मौजूद छात्राएं

सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन में बोलते हुए नपाध्यक्ष मो़ जमील सिददीकी एवं मौजूद छात्राएं

 

सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय स्थित रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर एवं सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में इंटरमीडियट के छात्र- छात्राओं के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्या मंदिर में सीओ सदर मो. अकमल खां एवं सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन में नपाध्यक्ष मो. जमील सिददीकी बतौर मुख्य आतिथि मौजूद रहे।

विदृया मंदिर पर आयोजित कायक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर मो. अकमल खां ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी की अपनी एक संकल्पना होती है और जब उसकी संकल्पना पूर्ण हो जाती है, तो वह सर्वगुण सम्पन्न होकर राष्ट्र और समाज की पूरी निष्ठा से कार्य करता है। उन्होंने समारोह के माध्यम से छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के प्रबंधक गंगा प्रसाद दिवेदी ने कहा कि विद्या भारती के प्रगाति में इससे जुड़े सभी लोगों का सहयोग है। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने आतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर छात्र- छात्राओं के अलावा सच्चिदानंद मिश्र, अंजनी श्रीवास्तव, निमिष शुक्ला, जय प्रकाश सिंह, घनश्याम उपाध्याय, सोमेन्द्र सिंह, राज किशोर चौधरी, अचल बिहारी पांडेय, कृष्ण नारायण शुक्ला, अखंड प्रताप सिंह, गोविंद सिंह, आशीष त्रिपाठी, राम मोहन विश्वकर्मा, शैलेष शुक्ला, सुभाष सिंह, विनोद सिंह, कृष्ण नाथ पांडेय, दिग्विजय मिश्रा, प्रेम नारायण त्रिपाठी आदि की उपस्थिति रही। संचालन मनोज अग्रहरि ने किया।

वहीं सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन में नपाध्यक्ष मो. जमील सिददीकी ने छात्र- छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए मां-बाप का नाम रोशन करने की अपेक्षा की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छात्रशक्ति में बहुत ऊर्जा है। हमारा छात्रवर्ग अगर अपनी ऊर्जा का  सकारात्मक इस्तामाल करेगा तो देश बहुत आगे जायेगा।

उन्होंने कहा कि इंटर पास करने के बाद छात्रों के समक्ष भविष्य को ध्यान में रहते हुए स्नातक कक्षा में विषय चुनना पडता है। इसके लिए सभी छात्र गंभीर चिंतन के बाद ही विषय का चुनाव करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिविजेन्द्र राम त्रिपाठी ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन प्रवक्ता ब्रजेश मिश्रा ने किया।

Tags:

Leave a Reply