अनुशासन की पाठशाला है स्काउट गाइड- राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह

December 1, 2016 2:30 PM0 commentsViews: 174
Share news

संजीव श्रीवास्तव

dha

शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर। स्काउट गाइड अनुशासन की पाठशाला होती है। इसके तहत छात्र–छात्राओं को अनुशासित जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। इसके अलावा स्काउट गाइड में छात्र–छात्राओं को राष्ट्र भावना और सेवा भाव की भी सीख दी जाती है।

उपरोक्त बातें राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कही, वह शोहरतगढ के स्थित शिवपति इण्टर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड के समापन समारोह में बतौर विशिष्ट अथिति सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड कैडेट में शामिल छात्र–छात्राओं में अनुशासन की कोई कमी नहीं रहती है। कैडेट अपने कार्य शैली से समाज को नई दिशा देते हैं।

प्रधानाचार्य नलिनीकांत मणि  त्रिपाठी ने सभी आगन्तको के प्रति अभार व्यक्त किया। रैली संचालक हरिशचन्द्र यादव ने तीन दिन के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और रैली के विजयी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना दी। इस अवसर पर हरिशचन्द्र अग्रहरी, अश्वनी सिंह, रामकिशोर लाल, शिवकुमार, सुशील यादव, हरिश्वर वाजपेयी अन्य भिक्षुक एवं कई स्कूल के छात्र छात्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply