एसडीएम ने जल निकासी समस्या निदान कर नाली निर्माण शुरू कराया

January 27, 2023 10:08 PM0 commentsViews: 304
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। एसडीएम डा. ललित कुमार मिश्र ने नौगढ़ सोहास मार्ग पर बन रहे नाला के जल निकासी समस्या को दूर कर नाला निर्माण शुरू कराया। उपजिलाधिकारी सदर डा. ललित कुमार मिश्रा ने नौगढ़ सोहस मार्ग पर सड़क किनारे बन रहे नाले का निरीक्षण किया।

बन रही नाली और सड़क से सम्बंधित ठेकेदारों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि सड़क पर आवागमन बाधित न हो और पानी की निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके। निरीक्षण के समय समय राजस्व निरीक्षक शीतल प्रसाद द्विवेदी, क्षेत्रीय लेखपाल गणेश त्रिपाठी, राहुल मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply