बेवा अस्पताल में खुले आम हो रही वसूली कैमरे में हुई कैद, जांच के निर्देश

April 2, 2016 10:56 AM0 commentsViews: 2534
Share news

संजीव श्रीवास्तव

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के स्वास्थ्य विभाग में खुलेआम लुट- खसोट मची है। कदम-कदम पर पैसे की मांग करना स्वास्थ्य कर्मियों की आदतों में शुमार हो गया है। ताजा प्रकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेंवा (डुमरियागंज) का है। जहां गरीबों से इंजेक्शन लगाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।

https://youtu.be/5oPcDHhwbZM

डुमरियागंज अस्पताल पर चल रही अवैध वसूली का वीडियो सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में भूचाल आ गया है। अगर आप विडियो देखेंगे तो पता चला है कि एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने वाला कर्मचारी गरीब आदमी से खुले आम पैसे ले रहा है।

मीडिया ने इस वीडियो को लेकर जब मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जी. सी. श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने कहा कि वीडियो में पैसे की वसूली साफ दिखायी दे रही है। उन्होंने तत्काल इस मसले पर डुमरियागंज अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें जांच कर तत्काल दोषी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।

वैसे यह हाल सिर्फ डुमरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नहीं, बल्कि जिला अस्पताल से लगायत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का है। जहां गरीबों से कदम-कदम पर पर अवैध वसूली की जाती है। इस वसूली की शिकायत कई बार अफसरों से की गयी, मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। अब देखना होगा कि वीडियो सामने आने के बाद दोषी स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई होगी या उसे अफसरों का संरक्षण मिलेगा? यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply