मतदान के दिन सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, पीएसी की 25 कंपनियां होंगी तैनात, सील रहेगी नेपाल सीमा

October 7, 2015 12:27 PM0 commentsViews: 217
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के जवान

सिद्धार्थनगर कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के जवान

पहले चरण के मतदान के दिन जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। इसके लिए 25 कंपनी पीएसी और 750 पुलिस के जवानों की तैनाती की जायेगी। सुरक्षा के लिए वायरलेस सेट के साथ 14 पुलिस बैरियर भी बनाये जा रहे हैं।

बुधवार की सुबह जिला पंचायत के 12 वार्डों और बीडीसी सदस्यों के चुनाव के लिए होने वाले मतदान में पीएसी की 25 कंपनियां और पुलिस के साढ़े सात सौ जवान तैनात किये जायेंगे।

इसके अलावा 50 सब इंस्पेक्टर, 22 सौ होमगार्ड, 250 पीआरडी के जलवान और दो हजार चौकीदार भी इस जिम्मेदारी में योगदान देंगे।
समाज विरोधी तत्वों पर नजर रखने के लिए मतदान क्षेत्र में वायरलेस सेट के साथ पुलिस के 14 बैरियर भी बनेंगे। किसी घटना की आशंका होने पर वायरलेस सेट से जवानों की अन्य टीमों और अफसरों से तत्म्काल सम्पर्क कर सकेंगे।

इसी के साथ सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को भी वायरलेस सेट दिया जायेगा। बार्डर के क्षेत्रों में पैरा मिलेट्री के जवानों को तैनात किये जाने की संभावना है। नेपाल सीमा बुधवार की जाम को सील कर दी जायेगी, जो मतदान समाप्त होने तक जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि मतदान के दिन किसी प्रकार की अशांति और अफवाह फैलाने वाले को कड़ी सजा दी जायेगी। उन्होंने जनता से मतदान के दिन सहयोग की अपील भी की है।

 

Tags:

Leave a Reply