सीएम दौरे की तैयारी बैठक में डीएम ने कहा, बांसी-सिद्धार्थनगर मार्ग के निर्माण में फंसा है पेंच

October 5, 2018 11:24 AM0 commentsViews: 1372
Share news

अजीत सिंह

आगामी 16 अक्टूबर को कपिलवस्तु स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित द्धितीय दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री एव राज्यपाल के आगमन को लेकर बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक ने कुलपति से मुलाकत कर कार्यक्रम को लेकर बैठक कर चर्चा किया तथा कार्यक्रम स्थल का एव हेलीपैड तथा पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। बैठक में डीम कुलाणा सिल्कू ने कहा कि अभी नेशनल हाइवे के निर्माण पर कोई फैसला नही हुआ है।

बैठक में एनएच 233 के गड्ढे को भरवाने पर जोर दिया गया। एनएच 233 के चर्चा के दौरान जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने कहा की अभी एनएच 233 केंद्र और राज्य के बीच में फसा है। अभी डिसाइड ही नही हो पा रहा है कि केंद्र काम करवाएगा या राज्य। अभी मामला पेंडिंग ही है। वही सड़कों की चर्चा पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने कहा कि इस जनपद की एक भी सड़क गड्ढा मुक्त नही हो पायी है। यंहा से अन्य जिलों की स्थित बेहतर है।

चर्चा के बाद सभी अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, पार्किंग, तथा भोजन स्थल आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सम्बंधित को उपस्थित अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिया। इस दौरान कुल सचिव यूपी सिंह, पुलिस अधीक्षक, डॉ. धर्मवीर सिंह, एएसपी मुन्नालाल, परीक्षा नियंत्रक व्यास नरायण सिंह, वित्त अधिकारी विनोद कुमार, सीओ सदर डीके सिंह, सीएमओ आरके मिश्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय तिवारी , एडीएम,  सदर तहसीलदार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, बीडीओ बर्डपुर संजय श्रीवास्तव, एडीओ मुनेव सिंह, इस्पेक्टर कपिलवस्तु एसके सरोज, एसओ मोहाना आलोक कुमार श्रीवास्तव, डीएम स्टोनो बलदाऊ शर्मा, अपर सूचना अधिकारी विमलेश कुमार, निर्माण निगम के ई.रोहित कुमार, निजी सचिव कुलपति अतुल रावत, गणेश उपाध्याय, मनीष श्रीवास्तव,  आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply