सिद्धार्थनगर में 6 फरवरी को सरकारी निधि से 473 जोड़ों की शादियां कराई जायेंगी

January 28, 2018 1:30 PM0 commentsViews: 766
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के संबंध में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू  ने बताया कि 6 फरवरी 2018 को जनपद मुख्यालय पर सामूहिक विवाह के आयोजन की तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री  चेतन चौहान मुख्य अतिथि के रुप में होंगे। इस आयोजन में किसी भी समुदाय के लोग शामिल हो सकते हैं।

शासन के द्वारा जनपद को 476 जोड़ों के सामूहिक विवाह का का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा विकासखंड, नगर निकाय वार सामूहिक विवाह हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया है जिसमें जिला पंचायत सिद्धार्थनगर 40 विकासखंड बांसी 24 विकासखंड बढ़नी 24 विकासखंड भनवापुर 24 विकासखंड बर्डपुर 24 विकासखंड डुमरियागंज 24 विकासखंड इटावा 24 विकासखंड जोगिया 24 विकास खंड खेसरहा 24 विकास खंड खुनियांव 24 विकासखंड लोटन 24 विकासखंड मिठवल 24 विकासखंड नवगढ़ 24 विकासखंड शोहरतगढ़ 24 विकास खंड उसका बाजार 24 नगर निकाय बांसी 17 नगर निकाय बढ़नी 16 नगर निकाय डुमरियागंज 17 नगर निकाय शोहरतगढ़ 17 नगर निकाय तेतरी बाजार 17 नगर निकाय उसका बाजार 16 का लक्ष्य दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक लक्ष्य को पूरा करने के लिए कहा है।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक लाभार्थी इस आयोजन में शामिल होने के लिए अपना आवेदन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के कार्यालय में अथवा संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय में अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय मे जमा कर सकते हैं। नगरीय क्षेत्र के इच्छुक लाभार्थी इस योजना में शामिल होने के लिए संबंधित नगर पालिका, नगर पंचायत कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी न्यायिक गुरु प्रसाद गुप्ता जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अरविंद कुमार आनंद एवं समस्त खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply