सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के लिये निकाली गई भव्य कलश यात्रा, झूमे श्रद्धालु
सरताज आलम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। व्यापार मण्डल शोहरतगढ़़ सचिव पंकज कुमार श्रीवास्तव व उनके परिजनों द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के लिए विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा कस्बे के श्रीराम जानकी मंदिर में विद्वान ब्राह्मणों एवं पुजारियों सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिको की मौजूदगी में भजन कीर्तन के साथ विधि-विधान से पूजन अर्चन के बाद निकाली गयी।
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने शोहरतगढ़ नगर बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए पैदल स्थानीय डोई घाट पर गए जहाँ विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद कलश भरकर पुनः कार्यक्रम स्थल आये। कलश यात्रा का माहौल ऐसा रहा कि श्रद्धालु भक्ति धुन पर थिरकने से अपने आपको रोक नही पा रहे थे।
कार्यक्रम आयोजक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम शोहरतगढ़ के वार्ड नम्बर 9 शिवनगर, (नीबी दोहनी) में आयोजित किया जा रहा है, जो 20 मई से प्रारंभ होकर 28 तक चलेगा और पूर्णाहुति के बाद सायं 6 बजे भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि श्रीमद्भागवत कथा पूज्य संत श्री चितरंजन दास जी महाराज, वेद मंदिर अयोध्या धाम द्वारा की जायेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चैयरमैन पति व व्यापार मण्डल संरक्षक रवि अग्रवाल, सतीश मित्तल, रामसेवक गुप्ता, जय प्रकाश वर्मा, रिंकू वर्मा, किशोरी लाल गुप्ता, महावीर वर्मा, गोविंद प्रसाद फौजी, धर्मेन्द्र अग्रहरी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल, मनोज गुप्ता, महेश कसौधन, कौशल किशोर उमर, राजेन्द्र कुमार कान्दू समेत परिजन पंकज कुमार श्रीवास्तव, इंजीनियर पुनीत कुमार श्रीवास्तव, इंजीनियर प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।