अकीदत के साथ मनाया गया शबेबरात का पर्व, मांगी गईं मुरादें
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगां ने अल्लाह से गुनाहों को बख्शवाने के त्यौंहार शबे बरात को पूरी अकीदत के साथ मनाया। इस मौके पर मस्जिदों में तिलावत हुई और कब्रिस्तानों में पहुंचकर दुआएं मांगी गई। शबेबरात पर रात में एक जुलूस भी निकला, जिसने तकर्बला तक भ्रमण किया।
रास्ते मस्जिद चौराहा से रात करीब साढे बारह बजे निकला और भारत माता चौक,
पुलिस पिकेट, रामजानकी मंदिर मार्ग से होते हुए करबला पहुंचा। यहां लोगों
ने अल्लाह से दुआ मांगा। जुलूस में शहर इमाम मौलाना आरिफ अब्दुल्लाह,
हाफिज आजाद, नेता अलताफ हुसैन, अज्जू अंसारी, सभासद अशरफ अंसारी उर्फ
बाबूजी, अफसर अंसारी, नियाज अहमद, मोहम्मद वकील खान, मोहम्मद शकील खान,
अजमत, जफर मिस्त्री, अख्तर, फरीद अहमद आदि भारी संख्या में लोग करबला
पहुंचे। इस दौरान प्रशासन चौकस रहा और सीओ सुनील सिंह, एसओ राधेश्याम राय, खुनुवा चौकी इंचार्ज महेश सिंह तथा चार थानों की फोर्स शांति
व्यवस्था बनाने में लगी हुई थी।