पूर्व मंत्री शादाब फातिमा थाम सकती हैं बसपा का दामन

January 25, 2017 1:05 PM0 commentsViews: 617
Share news

अब्बास रिज़वी

shadab

लखनउ।समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। एक तरफ जहाँ गठबंधन करके अपने प्रचार प्रसार समाजवादी पार्टी कर रही है तो वही दूसरी तरफ सपा ख़ेमे के दिग्गज नेता पार्टी छोड़ कर बसपा का दामन थाम रहे है। सूत्रों से खबर है कि पूर्व मंत्री शादाब फ़ातिमा बसपा में शामिल होंगी।

शादाब फ़ातिमा शिवपाल खेमे के मानी जाती हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि इनको एसपी से टिकट नहीं मिला था, इसलिए वह बीएसपी ज्वाइन कर रही हैं। शादाब हाल तक सिद्धार्थनगर जिले की प्रभारी मंत्री भी थीं। उन्हें सपा के हालिया विवाद की वजह से मंत्री पद से हटाया गया था।

बता दें कि शादाब फातिमा जहूराबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं। पहले मंत्री रहीं शादाब को इस बार के चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया गया है। अखिलेश यादव ने शादाब की जगह महेंद्र चौहान को टिकट दे दिया है। इससे पहले अम्बिका चौधरी ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर बीएसपी ज्वाइन कर लिया था, जिससे समाजवादी पार्टी को धक्का लगा था।वही बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी एंड कंपनी ने भी बसपा से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर आये है।।अब शादाब फातिमा को बसपा में जगह मिल सकती है।।

Leave a Reply