शिवपति डिग्री कालेज में छात्रसभा का संकल्प पत्र एवं पर्चा वितरण कार्यक्रम संपन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। शिवपति डिग्री कालेज शोहरतगढ़ मे “छात्र नौजवान पीडीए जारूकता कार्यक्रम” के तहत संकल्प पत्र एवं पर्चा वितरण छात्रसभा के जिलाध्यक्ष विष्णु उमर के अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी/सपा नेता उग्रसेन सिंह ने छात्रों से कहा कि महाविद्यालय में फीस वृद्धि, छात्र संघ बहाली, छात्रवृत्ति मे पीडीए समाज के छात्रों का शोषण कर सरकार छात्रों एवं नौजवानो का दमन कर रही है।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/प्रभारी खुर्शीद अहमद, छात्रसभा के विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव, यश शुक्ला, अखिलेश यादव, शिवम दुबे, आशीष यादव, पूजा, मीना, अंकिता यादव, यस्मीन, परवीन, दीपाकर सिंह, सुदीप सिंह, गुड्डू सिंह एवं छात्रसभा समेत सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।