शिक्षा चौपाल में बीईओ ने विभागीय योजनाओं की दी जानकारी

September 27, 2023 7:49 PM0 commentsViews: 285
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने व जन समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा बुधवार को प्राथमिक विद्यालय भिटिया में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। बीईओ ने बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष के अंत तक विद्यालयों को निपुण बनाना है़। डीबीटी की धनराशि अभिभावकों के खाता में पहुंच गई हैं।

बीईओ ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे इस धनराशि का सदुपयोग करें और बच्चों को समय से गणवेश, जूता, मोजा, बैग और स्टेशनरी खरीदकर प्रतिदिन स्कूल भेजें। बीईओ ने मिशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों को 19 मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, डीबीटी कार्यक्रम, बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने हेतु निपुण भारत मिशन अभियान, गणित, विज्ञान किट आदि के बारे में बताया।

बीईओ ने कन्या सुमंगला योजना व आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के बारे में विस्तार से बताते हुए पात्र बच्चों के आवेदन के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। चौपाल में प्रधानाध्यापक जरीना बेगम, शिक्षक प्रियंका सिंह, विशाल श्रीवास्तव, वंदना त्रिपाठी व बबिता, एसएमसी अध्यक्ष हैदर अली सहित कई  अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply