सांसद जगदम्बिका पाल की अगुवाई में शिक्षा मित्रों ने उप मुख्यमंत्री को दिया नियमित करने का ज्ञापन

September 25, 2022 7:51 PM0 commentsViews: 1140
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जनपद के शिक्षामित्रों ने सांसद जगदंबिका पाल की अगुवाई में उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत करते हुए आदर्श शिक्षा मित्र/शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हेमंत शुक्ला ने उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश मॉडल पर उत्तर प्रदेश में भी शिक्षामित्रों को नियमित करने की मांग संबंधित ज्ञापन दिया।

उपमुख्यमंत्री डा. बृजेश पाठक के प्रथम बार जनपद आगमन पर आदर्श शिक्षा मित्र शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला ने स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल के अगुवाई में बैनर पोस्टर व माला लिए सैकड़ों शिक्षा मित्रों के साथ तिलौली में जोरदार स्वागत किया और मांग किया कि स्कूलों में नौनिहालों का भविष्य संवारने के लिए दो दशक पूर्व वर्तमान शिक्षा मंत्री के पिता व निवर्तमान मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के द्वारा शिक्षामित्र रूपी अध्यापक का परिषदीय विद्यालय में जन्म हुआ था।

20 वर्षों से लगातार नौनिहालों का भविष्य संवारने का काम करते हुए शिक्षामित्र आज अपने बुढ़ापे में अल्प मानदेय के कारण अपना तथा अपने बूढ़े मां बाप वा बच्चों का देखभाल नहीं कर पा रहे हैं। बहुत से शिक्षामित्र भुखमरी के कगार के चलते अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर चुके हैं जबकि इन्ही के साथ उत्तराखंड के शिक्षा मित्र स्थाई शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं यही दशा हिमाचल प्रदेश की है।

श्री शुक्ल सहित सैकड़ों शिक्षामित्रों ने उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर उत्तराखंड मॉडल के आधार पर शिक्षामित्रों का भविष्य सवारने का मांग किया है। इस दौरान श्री शुक्ल के साथ श्याम बिहारी चौधरी, प्रदीप शर्मा, हरिश्चंद्र चौरसिया, रामसुख चौधरी, पवन शुक्ला, हरीश आर्य, अभिषेक श्रीवास्तव, अशोक अवस्थी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र तिवारी, धनंजय मिश्रा, रामदास चौधरी, राजेश दुबे, विजय प्रताप सिंह, व्यास जी पांडे, रविशंकर त्रिपाठी, अशोक मिश्रा, शशि कपूर चौधरी, ओम प्रकाश साहनी, राम जी, रमेश मिश्रा, नसीर खान, विजय प्रताप सिंह, रामकिशोर, रामकला वरुण, सुभाष यादव, केशव पांडे, सेतू प्रसाद, आकाश द्विवेदी, दिनेश द्विवेदी, महेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश साहनी, रवि यादव, श्याम चन्द्र चौधरी राजू, छोटे लाल यादव, राम जीत मौर्य, सहित भारी संख्या में शिक्षामित्र सड़क पर दूर तक स्वागत तथा अपनी मांग रखने के लिए घंटों खड़े रहे।

Leave a Reply