प्राशिसं के जिला संगठन मंत्री अश्विनी त्रिपाठी की कोरोना से मौत

April 21, 2021 6:14 PM0 commentsViews: 395
Share news

अजीत सिंह


सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री अश्विनी त्रिपाठी (41) की बुधवार को मौत हो गई। वह पिछले एक सप्ताह से कोरोना से संक्रमित थे और गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे। मृतक खेसरहा विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुडजा में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे और आनंद नगर थानाक्षेत्र के रतनपुर खुर्द के निवासी थे।

परिवारजन के अनुसार दिवंगत शिक्षक की पंचायत निर्वाचन में बतौर पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगी थी। वह 11 अप्रैल को प्रशिक्षण प्राप्त किए उसके बाद से ही उनकों बुखार आया। जांच में कोरोना पाजिटिव निकले और स्थिति गंभीर होने पर गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार के कई अन्य सदस्य भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं।

उनके निधन पर शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी ने बैठक कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी व मंत्री योगेंद्र प्रसाद सहित शैलेंद्र मिश्र, रूपेश सिंह, अभय श्रीवास्तव, लालजी यादव, अरुण सिंह, इंद्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्र, रामशंकर पांडेय, कृपाशंकर पांडेय, हरिशंकर सिंह, करुणेश मौर्य, गयानंद मिश्र, सुदेंधु धर द्विवेदी, उमेश मिश्र, रामप्रताप शर्मा, दिनेश दूबे, आशुतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply