सेवानिवृत्त शिक्षक के निधन पर नगर में शोक का माहौल

December 14, 2019 1:39 PM0 commentsViews: 564
Share news

निजाम अंसारी

 नेट फोटो

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। कस्बे के धर्मशाला मोहल्ला निवासी तथा शांति निकेतन इंटर कॉलेज छतहरी शोहरतगढ़ के पूर्व प्रवक्ता रोजन अली (70 वर्ष) के  गुरुवार शाम को आकस्मिक निधन पर नगर में शोक रहा। शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद मृतक को नगर पंचायत से सटे नकथर स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया। उनके जनाजे में भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

सेवानिवृत्त शिक्षक के निधन पर भारी संख्या में लोग घर पर पहुंचकर परिवार को ढांढस बढ़ाने और संवेदना प्रकट करने के लिए जुट गए। शांतिनिकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार सरोज, शिवपति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ नलिनी कान्त मणि त्रिपाठी, शिक्षक रामविलास यादव, विक्रम यादव, रामकिशोर लाल श्रीवास्तव,  लालजी यादव, मुस्तन शेरूल्लाह, आशुतोष सिंह, राकेश राज, अरशद खान, अरुण त्रिपाठी, अमरेश, कृपा शंकर त्रिपाठी, पप्पू यादव, दधीच कुमार, मनीष सिंह, वीरेंद्र मौर्य, संजय चौधरी, सुरेंद्र प्रजापति, परमानंद श्रीवास्तव, तुलसीराम, अली हसन आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया।

बताते चलें कि मरहूम मास्टर रोजन अली डॉ अंसारी साहब से बहुत करीबी दोस्ती थी डॉ एच आर अंसारी, डॉ शादाब अंसारी, सरफराज अंसारी, इंजीनयर एज़ाज़ अंसारी, निज़ाम अंसारी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Leave a Reply