बिना सिम और डेटा के टैबलेट और शिक्षकों के कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों में बिना सिम और डेटा के टैबलेट का विरोध व शिक्षकों की अन्य समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षक संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित हस्ताक्षरित ज्ञापन शुक्रवार को बीईओ महेंद्र कुमार को सौंपा।
ज्ञापन में लिखा है कि बेसिक शिक्षा विभाग को प्रयोगशाला बनाकर नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं। चार वर्षो से बेसिक शिक्षा नियमावली को दरकिनार कर, प्रतिदिन तुगलकी फरमान जारी किए जा रहे हैं। बिना सिम व डेटा के टैबलेट स्कूलों को दिया गया है, अब इसे अपने पहचान पत्र से खरीदने के लिए अनावश्यक रूप से दबाव बनाया जा रहा है जो अनैतिक है।
ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के भौतिक परिवेश से अनभिज्ञ उच्चाधिकारी अध्यापकों के प्रति अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं। इसके अलावा शिक्षको की बहुप्रतीक्षित पुरानी पेंशन, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, पदोन्नति, वेतन विसंगति, कैशलेश चिकित्सा, अनुदेशक, शिक्षामित्र मानदेय वृद्धि की मांग पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इससे शिक्षक हित प्रभावित हो रहा है।
इस अवसर पर बालजीत कुमार, हरिशंकर सिंह, संजय आनंद, सुभाष चंद्र, अभिषेक मिश्रा, उमेश चंद्र, अजीजुर्रहमान, रामसेवक गुप्ता, आफताब आलम, दिनेश जायसवाल, राकेश कुमार, राजलक्ष्मी, नाजमा बेगम, इंद्रजीत जायसवाल, पुरुषोत्तम त्रिपाठी, सुनील उपाध्याय, अशोक यादव, उमेश, हरिकेश, राजकुमार, अब्दुल कलाम, राजाराम आदि मौजूद रहे।