समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा ने जारी की पार्टी प्रवक्ताओं की सूची

September 14, 2018 2:47 PM0 commentsViews: 980
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा के सुप्रीमों पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी है। इसमें वरिष्ठ समाजवादी शारदा शुक्ला व पूर्व मंत्री शादाब फातिमा समेंत नौ लोगों को जगह दी गई है।

पोर्चा सुप्रीमों शिवपाल यादव द्धारा जारी सूची में दीपक मिश्रा, नवाब अली अकबर, सुधीर सिंह, दिलीप यादव, अभिषेक सिंह आशूए मोहम्मद फरहत रईस खान व अरविंद यादव को जगह दी गई है। शिवपाल सिंह ने कहा है कि इन नौ लोगों के अलावा किसी को पार्टी का अधिकृत प्रवक्ता न माना जाये।

ज्ञात रहे कि शारदा शुक्ला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा मुलायम सिंह यादव के करीबी साथी रहे हैं। इसके अलावा शादाब फॅातिमा समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक रही हैं। समाजवादी समर्थकों का एक बड़ा तबका उनके भाषण से बहुत प्रभावित देखा गया है।

 

 

 

Leave a Reply