शिवपति महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बवाल, छात्रनेता गिरफ्तार फिर रिहा

November 30, 2021 6:43 PM0 commentsViews: 483
Share news

अजीत सिंह

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित न किए जाने से छात्रों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। शिवपति महाविद्यालय शोहरतगढ़ में छात्र चुनाव की तिथि न घोषित किए जाने पर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता मोहम्मद शहजाद को शोहरतगढ़ पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पर बैठा दिया है।

बताया जाता है कि छात्र नेता मोहम्मद शहजाद के अगुवाई में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य को ज्ञापन देने जा रहा था। मुख्य नियंता व प्राचार्य द्वारा ज्ञापन न लेने पर छात्र धरने पर बैठ गए, महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल्द से जल्द चुनाव तिथि घोषित करने की मांग करने पर अड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र नेता मोहम्मद शहजाद को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

छात्र नेता मोहम्मद शहजाद ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में छात्र संघ की भूमिका काफी अहम होती है। बावजूद इसके महाविद्यालय प्रशासन इसमें कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। बार-बार अपील करने के बाद भी तारीख की घोषणा नहीं की जा रही है। हमारे अधिकारों का हनन किया जा रहा है, जबरन मुझे थाने में बैठाया गया है।

देर शाम छात्र नेता मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी को रिहा कर दिया गया।
इस दौरान महेंद्र चौहान, खुर्शीद अहमद, अशोक पासवान, सावित्री रामपाल चौधरी, नौशाद अहमद, अंकित, सरफराज, अली हुसैन, संदीप, संतोष, शाहबाज खान, विनय मिश्रा, चंद्र पांडे, जयंद्र पांडे आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply