धूमधाम से निकली शिव की बरात, विधि विधान से विवाह सम्पन्न

February 23, 2020 12:45 PM0 commentsViews: 196
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।  कस्बा में महाशिवरात्रि के पर्व पर धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ शिव बारात निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से भ्रमण कर श्रीरामजानकी मंदिर पहुंचा जहां विधि-विधान से भोले शंकर का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों भक्त उपस्थित रहे।

विगत वर्षों की भांति इस बार भी बीती रात कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय से सटे शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शिव बारात निकाला जो मुख्य मार्ग होते हूए गड़ाकुल पहुंचा  जहां से वापस आकर नगर पंचायत कार्यालय,गोलघर होता हुआ भारत माता चौक, सुनारी मुहल्ला,प्रेम गली होता हुआ शांति मार्केट तत्पश्चात बारात पुलिस पिकेट होता हुआ श्रीरामजानकी मंदिर पहुंचा जहां धर्म गुरुओं ने विधि-विधान से भगवान भोले शंकर  का विवाह संपन्न कराया।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सी ओ सुनील कुमार सिंह उपजिलाधिकारी अनिल कुमार,तहसीलदार राजेश अग्रवाल, नायब तहसीलदार अवधेश कुमार ,थानाध्यक्ष राम आशीष यादव मय फोर्स तैनात रहे।बारात का नेतृत्व  देवी पाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता व आयोजक भाजपा नेता नंदू गौड़,सोनू पहलवान, सभासद नियाज़ अहमद, बाबूजी, संजीव जैसवाल, अफसर अंसारी   सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply