डा.चन्द्रेश की उम्मीदवारी को लेकर उनके गृहक्षेत्र शोहरतगढ़ में उत्साह का माहौल

April 23, 2019 11:00 AM0 commentsViews: 1662
Share news

 

निज़ाम अंसारी

डुमरिया गंज लोकसभा सीट से डॉ चंद्रेश उपाध्याय का टिकट कांग्रेस से फाइनल होने के बाद यहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व समर्थकों में उत्साह है। वह इसी विधानसभा क्षेत्र के मुल निवासी हैं, इसलिए अनेक गैर कांग्रेसी लोग भी उनक समर्थन में खुल कर आने लगे हैं।  इस मामले में हमारे शोहरतगढ़ रिपोर्टन ने डा. चन्द्रेश को लेकर वहां की राजनीतिक नब्ज टटोला तो कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति काफी सरात्मक विचार मिले।

‘कस्बा शोहरतगढ़ निवासी मशहूर समाजसेवी सुरेश मिश्रा ने डॉ चंद्रेश का टिकट फाइनल होने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि चंद्रेश में मृदु स्वभाव और जनसेवा भाव विद्यार्थी जीवन से ही भरा है।यही कारण है कि चंद्रेश ने पूरे जिले में महिला शशक्तिकरण की मुहिम ‘शुरु की और जिले के हर कोने में गरीब महिलाओं को ढूंढ ढूंढ कर उनको  सिलाई मशीन देकर उन्हें रोजी रोटी से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाने का काम किया। हम सब उनके साथ हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीनदयाल गुप्ता ने कहा कि डॉ चंद्रेश जैसे समाज सेवा से जुड़े लोग राजीनीति में आते हैं तो जनता की भलाई का ही काम होगा जिले के एक लोकप्रिय नेता के रूप में चंद्रेश जी जाने जाते हैं पार्टी ने उनपर विश्वास व्यक्त किया है पूरी टीम उनके लिए मेहनत करेगी मुझे बहुत खुशी है।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुश कुमार मोदनवाल ने डॉ चंद्रेश को कांग्रेस से टिकट मिलने पर कहा कि जमाना युवा सोच और युवाओं का है हमेशा से ही परिवर्तन में युवा आगे रहे हैं और इस बार भी परिवर्तन होगा चंद्रेश हमारे लोगों के घर के हैं हमेशा से ही समाज सेवा करना उनका लक्ष्य रहा है हम सब उनके साथ हैं।

पूर्व छात्र संघ और कांग्रेस नेता दीपक यदुवंशी ने भी चंद्रेश का स्वागत किया है और कहा कि आम जनता में कांग्रेस के नीतियों की चर्चा है पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। हम इस महासमर में बेहतर करेंगे।

शिवप्रसाद वर्मा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष/ जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी में चंद्रेश जी का स्वागत है। कांग्रेस पार्टी ने एक युवा और प्रसिद्ध समाज सेवी को डुमरियागंज जैसे पिछड़े क्षेत्र की नुमाइंदगी देकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी युवा और स्वस्थ सोच को प्रदर्शित किया है।

बताते चलें कि डॉ चंद्रेश अपने अच्छे व्यवहार और समाज सेवा के लिए पूरे जिले में जाने जाते हैं लगातार तीन सालों से भी अधिक समय से क्षेत्र की जनता की समस्याएं और उनके सुख दुख में समय पर जुड़े रहे हैं और यही कारण है कि पूरे जनपद में लगभग बीस हजार जागरूक लोग  निजी रूप से जुड़े हुए हैं । रही बात 2014 के चुनावों को लेकर तो कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती वसुंधरा 87000 हजार वोट पाई थी । और शोहरतगढ़ विधान सभा चुनाव में लगभग दस हजार वोटों का लक्ष्य हासिल किया था । कांग्रेस का यह बेस वोट और उनके अपनों के साथ ने उन्हें मुख्य संघर्ष में खड़ा कर दिया है।

 

Leave a Reply