शोहरतगढ़ से भाजपा आउट, अमर सिंह बने अपना दल उम्मीदवार

January 28, 2017 3:30 PM0 commentsViews: 1922
Share news

अजीत सिंह

111

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ से भाजपा टिकट के दावेदारों के लिए निराशा भरी खबर है। जैसा कि कपिलवस्तु पोस्ट ने पहले जानकारी दी थी, वह सच साबित हुई है और यह सीट अपना दल के खाते में चली गई और भाजपा के टिकट के दावेदार चौधरी अमर सिंह पार्टी बदल कर अपना दल से उम्मीदवार भी बन गये।

खबर के मुताबिक अपना दल का उम्मीदवार बन कर अमर सिंह आज शोहरतगढ़ स्थित अपने कैम्प कार्यालय पहुंचे। जहां समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। वर्करों ने नारे भी लगाये, मिठाइयां बंटीं। इसके बाद वे क्षेत्र भ्रमण पर निकल गये।

बता दें कि चौधरी अमर सिंह चार महीने पूर्व बसपा में टिकट के दावेदार थे। वहां से निराश होने के बाद वह भाजपा में शामिल हुए और वहां भी टिकट के दावेदार बन गये। मगर भाजपा द्धारा यह सीट अपने सहयोगी अपनादल के लिए छोड़ देने के बाद वह भी पाला बदल कर अपनादल खेमे में चले गये और वहां से टिकट भी पा गये।

 

Leave a Reply