प्रधानमंत्री की महारैली में शोहरतगढ़ से हजारों लोग भाग लेंगे
आकाश कुमार
सिद्धार्थनगर। लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर पार्क में 2 जनवरी को होने वाली परिवर्तन महारैली में शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चौधरी अमर सिंह के नेतृत्व में हजारों लोग भाग लेंगे। आज दिन में भाजपा की बैठक में इसकी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए शोहरतढ़ से भाजपा टिकट के दावेदार चौधरी अमर सिंह ने बताया कि लखनऊ जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था कर ली गयी है, जो कल शाम को रवाना होगी। इसके बाद बड़ी तदाद में लोग रात की ट्रेन से भी जायेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 3 हजार लोगों के जाने का अनुमान है।
इससे पूर्व तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए अमर सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव की दृष्ट से कल की रैली बहुत महत्वपूर्ण है। रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री जी एक तरह से यूपी में चुनावी विगुल फूंकेंगे। जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। रैली में राजेन्द्र गौतम, शिवचन्द्र भारती, रमेश त्रिपाठी, लवकुश सैनी, विजय बहादुर गौतम, बाबा राम उजागिर दास, अब्दुल गफ्फार, कल्लू मिया, इंद्रजीत पासवान, विवेक श्रीवास्तव, इन्दल चौधरी आदि उपस्थित रहे।