शोहरतगढ़ इलाके में प्रशासन नहीं कर पा रहा पीडितों की मदद- ज़ुबैदा चौधरी

August 22, 2017 10:08 PM0 commentsViews: 659
Share news

दानिश फ़राज़ 

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील में सैलाब के ख़ौफ़ ने कोहराम मचा रखा है। सैकड़ों गाँव पाई से घिरे हैं। लोग खुले आसमान के नीचे पड़े हैं। बच्चे भूख से बेहाल हैं। वह किसी राहत ख़ास कर भोजन का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर उन्हें जल्द राहत न मिली तो हालात ख़राब होते देर न लगेगी।

ये बात शोहरतगढ़ क्षेत्र की सपा नेता ज़ुबैदा चौधरी ने कही। वह क्षेत्र के दौरे के बाद पत्रकारों से बात कर रहूं थीं। उन्हों नेबताया की गाँवों में लोग भूख से बेहाल हैं, लेकिन प्रशासन उनकी तरफ से आँख मूंदे हुए है। प्रशासन की ये लापरवाही शर्मनाक है।

ज़ुबैदा चौधरी नेबताया की विधान सभा क्षेत्र 302 शोहरतगढ के अन्तर्गत बैजनथा टोला बैरिहवा चारों तरफ से गाँव बाढ मे घिरा हुआ है। आज तक शासन प्रशासन व सत्ता पक्ष के लोग नहीं पहुचे। साथ ही बसहिया गाँव के प्रकाश पासवान युवक का बाढ मे डूब कर मृत्यु हो गई, मगर किसी ने उसकी सुधि नहीं ली।

उन्होंने मौके पर पहुँच कर परिवार की लोगों से मुलाकात की। साथ ही बैयलिहवा सिरसिया राजा बरैनिया सरपतहा नकारी बैदौली जीतपुर धनगढिया जखवलिया बाढ क्षेत्र आदि गाव का दौरा किया। उनके साथ गुड्डू खान, रेहाना खातून, अलीअहमद, फिरोज चौधरी, रहमत शैख, प्रेम शंकर यादव आदि साथ में मौजूद थे।

Leave a Reply