शोहरतगढ़ के मारवाड़ी समाज ने बनाया अपना संगठन, रज्जू बोरा अध्यक्ष बनाए गए

September 4, 2022 12:11 PM0 commentsViews: 382
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। तहसील मुख्यालय कस्बा शोहरतगढ़ में शनिवार को एक अतिथि भवन में मारवाड़ी समाज के लोगों ने बैठक की। बैठक में समाज हित और उत्थान पर विशेष बल दिया गया तथा समाजिक क्रिया क्लापों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेनें एवं योगदान देने के लिऐ मारवाड़ी समाज का गठन कर पदाधिकारियो की घोषणा की गई है।
नवनियुक्त संगठन का अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बोरा उर्फ़ “रज्जू” को बनाया गया है। व्यवस्थापक मुकेश पोद्दार और महामंत्री सतीश कुमार मित्तल को बनाया गया है।  नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र उर्फ़ रज्जू ने कहा कि हम संगठन के साथ मिलकर मारवाड़ी समाज के समस्या समाधान और उत्थान के लिए निरंतर कार्य करेगें।
रतन मित्तल, विष्णु बुबना, विनय प्रसरमका, सोनू अग्रवाल, सर्वश खेतान, टिल्लू शर्मा, विनोद पोद्दार, बबलू मित्तल, रमेश जागनानी सहित सहित दर्जनों मारवाड़ी समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply