श्रीकृष्ण बाल रुप सज्जा प्रतियोगिता “बाल गोकुलम” का  आयोजन संपन्न

September 25, 2023 4:35 PM0 commentsViews: 272
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिसर के पास नवनिर्मित महंत अवेद्यनाथ बहुदेशीय हाल में रविवार को संस्कार भारती द्वारा “बाल गोकुलम” कार्यक्रम के तहत श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शहर के 51 बच्चों को उनके परिवार जनों द्वारा घर से सजाकर लाया गया एवं उनके कृष्णस्वरूप बाल रूप को देखकर सभी उपस्थित लोग मोहित हो उठे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी, डॉ. जावेद कमाल, प्रान्त उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, अधिवक्ता जयशंकर मिश्रा व रुद्र प्रताप यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉ. जावेद कमाल, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी व गोविन्द प्रसाद ओझा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने किया, कार्यक्रम संचालक के रूप में नितेश पाण्डेय एवं आयोजक/महामंत्री डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी रहे।

नटखट वर्ग (श्रीकृष्ण) में प्रथम स्थान हिमांशु, द्वितीय स्थान अभिनन्दन सिंह व तृतीय स्थान शुभांकर ने प्राप्त किया तथा गोपाल वर्ग (श्रीकृष्ण) में प्रथम स्थान सिद्धार्थ वर्मा, द्वितीय स्थान शुभम पाण्डेय व तृतीय स्थान रिया गुप्ता ने प्राप्त किया। नटखट वर्ग (राधा) में प्रथम स्थान रुही चौधरी, द्वितीय स्थान शिवान्या सिंह व तृतीय स्थान शिवांगी सिंह ने प्राप्त किया तथा गोपाल वर्ग (राधा) में प्रथम स्थान काव्या मिश्रा, द्वितीय स्थान अनुष्का कसेरा व तृतीय स्थान जया शुक्ला ने प्राप्त किया।

आयोजक मंडल द्वारा शील्ड व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर बच्चों को शुभकामनाएं दिया गया। वही प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में टिफिन बॉक्स व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित सबसे कम उम्र 11 महीने के बालक रिवांग जायसवाल को “विशिष्ट पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल ने कहा कि संस्कार भारती इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी में अपनी संस्कृति जीवन्त रखने का काम कर रही है निश्चित ही प्रशंसनीय कार्य है। आज के समय में बच्चों में संस्कार बनाये रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमो का निरन्तर होना अति आवश्यक है जो जिले में संस्कार भारती कर रही है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से संरक्षक शम्भू नाथ गुप्ता, श्रीधर पाण्डेय, डॉ. रवि प्रकाश श्रीवास्तव, गोविन्द प्रसाद ओझा, अमित कुमार त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, पंकज सिद्धार्थ, आशीष सिंह, पंकज पासवान, संजीव जायसवाल, सिद्धार्थ गौतम, शिव कुमार कसौधन, अनिरुद्ध मौर्य, मेराज अहमद, राम किशन, देवेन्द्र सिंह, अविनाश आजाद शुक्ला, जावेद आलम व आरिफ आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply