श्रीमदभागवत कथा मे भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओ का हुआ वर्णन
सरताज आलम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र शोहरतगढ आयोजक डा. पवन मिश्र जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन सिद्धार्थनगर के गाँव लुचुइयाँ मे चल रहे संगीतमय भगवत कथा के 7 वे दिन भगवान कृष्ण की बाल लीला, गोपियों के मटकी को तोड़ना तथा उनका माखन चुराना फिर पकड़े जाना आदि का झांकी के माध्यम से कथा वाचक श्री संतोष जी महराज द्वारा सजीव वर्णन किया गया। हज़ारों की तादात में श्रोतागण कथा सुनने पहुचे थे।
कथा सुनकर एवं कृष्ण की मनमोहक झांकी देखकर सब लोग प्रसन्न हो हुए। भारी संख्या में क्षेत्र के प्रधान शिवशंकर चौधरी, रामदास, जगजीवन, रामू सहानी, मुरली उपाध्याय, रामू सहानी, मनीष वर्मा, पियूष मिश्र, गंगाधर मिश्र, त्रिलोकी नाथ पाण्डेय, अरुण कुमार उपाध्याय, जगत नारायन मिश्रा, सरताज आलम, अभिलाष मिश्र, रमेश शुक्ल, सर्वेश खेतान, श्रवण पटवा, अजीज अहमद, गोपाल जी मिश्र आदि लोगो के साथ हजारों की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।