विशाल भंडारा व हवन पूजन के साथ श्रीमदभागवत कथा का हुआ समापन, श्रद्धालुओं ने खेली फूलो की होली
अजीज अहमद
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड शोहरतगढ़ के लुचुइयां गांव मे स्थित प्राचीन शिव मन्दिर के प्रांगण मे चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा समापन बडे धूमधाम से हवन-पूजन व विशाल भन्डारा के साथ सम्पन्न हुआ। कथा के 9वें और अन्तिम दिन कथा व्यास संतोष शुक्ल जी महाराज ने भागवत पुराण मे स्यामंतक मणि का कथा, जामवन्ती और सत्यभामा के साथ श्रीकृष्ण भगवान का विवाह, बरसाना मे राधा-श्रीकृष्ण की होली, श्रीकृष्ण सुदामा मित्रता के साथ कथा का समापन किये।
कथा के समापन पर कथा मे उपस्थित लोगो ने फूलो और रंगो से ऐसी होली खेली कि जैसे लुचुइयां मथुरा-वृंदावन और बरसाना हो गया हो। कथा के नौवे दिन बिधि बिधान से हवन-पूजन हुआ फिर विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमे हजारो की संख्या मे लोग पहुंच कर प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किये।
कथा के आयोजक प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा.पवन मिश्र ने कथा मे आये सभी अतिथियो का स्वागत किये। इस दौरान गणेशकान्त उपाध्याय, विजय मिश्र, अजय पाण्डेय, जीवन श्रीवास्तव, कमलेश मिश्र, श्याम सुन्दर चौधरी ,नीलू रूंगटा, प्रदीप उपाध्याय, उपेन्द्र उपाध्याय, कुबेर नाथ उपाध्याय आदि लोगो से साथ सैकडो लोग मौजूद रहे।