क्षत्रिय महासभा का सांसद जगदम्बिका पाल को समर्थन देने का एलान

April 23, 2019 1:52 pm1 commentViews: 1479
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। अखिल भरतीय क्षत्रिय महासभा की स्थानीय इकाई पे डुमरियागंज संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी और सांसद जगदम्बिका पाल का समर्थन करने का फैसला लिया है।महासभा की जिला इकाई की बैठक में गोरखपुर/बस्ती मंडल के प्रभारी रणवीर सिंह व महाराजगंज के सरक्षक कैलाश सिंह भी उपस्थित रहे।

सूचना के मुताबिक क्षत्रिय महासभा के बुद्धनगर स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में सांसद जगदम्किा पाल को विकास पुरुष बताया गया और कहा गया कि वो अपना काम काज छोड़ कर गरीब की मदद को हमेशा तत्पर रहते हैं। यही नहीं वह अपने अच्छे व्यवहार के लिए सर्वविदित हैं, इसलिए क्यों न उनका समर्थन किया जाये। अंत में समर्थन के लिए महसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया और सभी से उनके लिए काम करने का आहृवान किया गया।

इस अवसर पर महासभा के कर्ण सिंह, मनोज सिंह, आकाश श्रीवास्तव, विकास पांडेय, बिक्रांत सिंह, आशोष सिंह, विवेक सिंह, अविनाश सिंह, बंटी सिंह, मारकंउेय सिंह, टाइगर सिंहए शिवपूजन सिंह, जगदम्बका सिंह, सुधीर सिंह, आस नारायन सिंह, संजय सिंह, सूरज सिंह, अजय सिंह, रामलखन सिंह, कन्हैया यादव, मेहदी हसन आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply