नपा अध्यक्ष श्याम बिहारी ने सभी वार्डों के असहायों में वितरित किया मोदी किट (राशन)

April 16, 2020 12:23 AM0 commentsViews: 263
Share news

– नगर में रोज मदद करने वाले व्यापारी व अन्य संगठनों के प्रति जताया आभार

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी ने नगर केे सभी वार्डों 30-30 घरों में जो कमजोर, पिछड़े, अल्पविकसत, चिन्हित वार्डो के सभी रिक्शाचालक, दिहाड़ी मजदूर, बंजारे, निराश्रित परिजनों को व्यक्तिगत रूप से मोदी राशन किट उपलब्ध कराने का मिशन चलाया है। उनके इस मददगारी कदम से नगर क्षेत्र में भूरी – भूरी प्रशंसा हो रही है।

इसके तहत नगर क्षेत्र के रामप्रसाद नगर, रमजाननगर, पश्चिम गोला, जवाहरनगर में प्रत्येक परिवार को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 5 किलो आलू, 2 किलो प्याज, 1/2 लीटर सरसो तेल, 1 टाटा नमक और स्वछता हेतु एक साबुन का किट बनवाकर श्याम बिहारी जायसवाल ने
इसे पर्यावरण हितैषी थैले में वितरित कराया।

इस दौरान उन्होंने आपदा की इस घड़ी में नगर क्षेत्र के सभी सेवादारों, गुरुद्वारा समिति, स्वर्णकार कमेटी, व्यापारी संगठनों को नगर में असहयो की मदद में अग्रणी भूमिका हेतु कोटि कोटि आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा की यह सिद्धार्थनगर की तासीर है की विपदा में सभी लोग जाति, पंथ, दल के बंधनो से उपर उठ मानवता के लिए एकजुट है।

Leave a Reply