सिद्धार्थनगर क्रिकेट लीग: शानदार प्रदर्शन के बल पर त्रिपाठी इलेवन सेमीफाइनल में

November 29, 2019 11:35 AM0 commentsViews: 1013
Share news

निज़ाम अंसारी  

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। उपनगर शोहरतगढ़ स्थित बीरेंद्र स्टेडियम में चल रही सिद्धार्थनगर क्रिकेट लीग के अंतिम लीग मैच में त्रिपाठी इलेवन ने गंगा पब्लिक स्कूल को 150 रन से हर कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गंगा पब्लिक की हर एकतरफा हुई। त्रिपाठी इलेवन के चक्रधर मैन ऑफ द मैच घोषित किये गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिपाठी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये बीस आवरों में 5 विकेट खोकर 240 रन बनायें। इस दौरान त्रिपाठी इलेवन के शानदार बल्लेबाज चक्रधर ने अक्रामक पारी खेलते हुये 58 बाल पर 90 रन व रवि
यादव ने 50 ठोंके। वहीं दूसरी ओर गंगा नेेशनल पब्लिक स्कूल की टीम 10 विकेट खोकर मात्र 90 रनों पर ही सिमट गयी। गंगा नेेशनल पब्लिक स्कूल की टीम के ओपनर बन्टी ने अपनी अक्रामक पारी खेलते हुए 28 बाल पर 74 रन उड़ाया। उनके अलावा शेष बल्लेबाज़ थोड़े थोड़े अंतराल पर आउट होते रहे इस तरह पूरी टीम 90 के स्कोर पर आल आउट हो गई। इस प्रकार त्रिपाठी इलेेेवन की टीम ने 140 रन से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। त्रिपाठी इलेवन टीम के बल्लेबाज चक्रधर मैन आफ द मैच रहे।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में शोहरतगढ़ के मशहूर सर्जन डा. सरफराज अंंसारी ने फीता काटकर मैच का आगाज करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रुप में उनके बड़े भाई जनरल फिजीशियन डा. शादाब अंसारी व अकादमी के सेक्रेटरी विवेक मणि त्रिपाठी मौजूूूद रहे। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को आयोजकों ने माल्यार्पण कर उन्हें मोमेंटो भेंट किया। इस अवसर पर डा.सरफराज अंसारी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और आपस मेेंं खेलभावना से खेल खेलने के साथ ही अंपायर के निर्णय का सम्मान करने की बात कही। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभ कामनायें भी दीं।
मैच में अंपायर अफजल व पीयूष सिंह की अच्छी अंपायरिंग की खूब प्रशंसा हुई। स्कोरर अमन खान व कमेेन्ट्रेेटर अब्दुल रकीब खान रहें। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य उमेश सिंह, राजेश उपाध्याय उर्फ गुड्डू, निजाम अंसारी, विपिन मणि त्रिपाठी व विवेक मणि त्रिपाठी, मानस, चंदन, शिवम मौर्या सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
बताते चलें कि बुद्धा क्रिकेट अकादमी को डॉ अंसारी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनयर एज़ाज़ अंसारी स्पॉन्सर कर रहे हैं उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना चुकी टीमों को बधाई दी है। अकादमी के तहत चल रहे टूर्नामेंट का पांचवा दिन बड़ा खास रहा अपने समय के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी डॉ शादाब अंसारी और डॉ सरफराज अंसारी का शोहरतगढ़ के स्टेडियम से गहरा नाता रहा है।
याद रहे कि दोनों अतिथियों का पढ़ाई के साथ क्रिकेट के प्रति भी बहुत लगाव रहा है आज दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट में नाम पैदा करने के साथ मेडिकल का मैदान भी फतह कर एक बीमारों की सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर दर्शकों और खिलाड़ियों ने अपने पूर्व सीनियरों का जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply