पांच दिनीय सिद्धार्थनगर महोत्सव का शुभारंभ आज स्वाति मिश्रा से, पहली बार लगेगा एलसीडी, वित्त मंत्री पंकज चौधरी काटेंगे फीता

January 28, 2024 11:22 AM0 commentsViews: 305
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। रविवार से आयोजित हो रहे सिद्धार्थनगर महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और सांसद जगदंबिका विधायक श्यामधनी राही करेंगे। महोत्सव को अधिक से अधिक लोग देख सकें इसके लिए पंडाल के बाहर जिला प्रशासन ने चार एलसीडी स्क्रीन पर भी प्रसारित किया जायेगा।

सिद्धार्थनगर महोत्सव के पहले दिन मशहूर भजन गायिका स्वाति मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगी। रात 8:30 बजे से 10 बजे तक उनके भजन गुंजायमान रहेंगे। इससे पहले सुबह 11 बजे महोत्सव का शुभारंभ होगा। दोपहर में स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी।
शाम 5:30 से 6:30 तक कलर्स ऑफ इंडिया टीम अपने नृत्य के जलवे बिखेरती नजर आएंगी। इसके बाद कुलदीप चौहान देश भक्ति बैंड द्वारा एक शाम शहीदों के नाम पर अपनी प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply